केरल में अंधविश्वास के चलते डॉक्टर ने 2 महिलाओं की बलि चढ़वाई, वजह जान रह जाएंगे हैरान
punjabkesari.in Tuesday, Oct 11, 2022 - 05:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के पठानमथिट्टा जिले के एलंथूर गांव में आर्थिक समृद्धि के लिए कथित रूप से दो महिलाओं की बलि चढ़ा दी गई। यह पहली बार है जब केरल में इस तरह के मानव बलि की सूचना मिली है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस साल सितंबर और जून से कोच्चि के कलाड़ी और कदवंतरा कस्बे की दो महिलाएं लापता हो गई थीं, जिसके बाद उनके परिजनों की शिकायत के आधार पर तलाशी शुरू कर दी गयी थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान पता चला कि दोनों महिलाओं की बलि चढ़ाकर दफना दिया गया। इस मामले से संबंधित डॉक्टर दंपति वैद्य भगवल सिंह, लैला और एक एजेंट मुहम्मद शिहाब को हिरासत में लिया गया है, जो पेरुंबवूर के मूल निवासी हैं।
पूछताछ के दौरान दंपति ने बताया कि आर्थिक समृद्धि पाने के लिए, करीब 50 साल की दो महिलाओं को एजेंट की मदद से तिरुवल्ला बुलाया, जहां दोनों का गला काटकर कथित रूप से हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों के शवों को दफना दिया गया। गौरतलब है कि यह पहली बार है जब केरल में इस तरह के मानव बलि की सूचना मिली है।