क्या केरल में हिंदू और ईसाई सुरक्षित हैं?, IUML यूथ लीग मार्च के दौरान लगाए गए भड़काऊ नारे

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 06:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल के कासरगोड जिले में एक मार्च के दौरान भड़काऊ नारे लगाने के आरोप में 300 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जिनमें अधिकतर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की युवा शाखा के सदस्य हैं। पुलिस ने यहां यह जानकारी दी। मणिपुर में हिंसा के पीड़ितों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए मंगलवार को यहां पास में कांजनगाड़ में यूथ लीग ने एक मार्च का आयोजन किया था जिस दौरान कथित रूप से नारे लगाए गए।

300 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
होसदुर्ग थाने के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कांजनगाड़ मंडल अध्यक्ष की शिकायत के आधार पर यूथ लीग के मार्च में शिरकत करने वाले 300 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि उन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने से संबंधित है। अधिकारी ने कहा कि अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

दक्षिणी राज्य "अब उग्र कट्टरपंथ का नया गड्ढा बन गया'
वहीं, यूथ लीग के प्रदेश महासचिव पीके फिरोज़ ने कहा कि भड़काऊ नारा लगाने वाले कार्यकर्ता को संगठन से निष्कासित कर दिया गया है। फिरोज़ ने एक बयान में कहा कि कांजनगाड़ नगर पालिका के अब्दुल सलाम को यूथ लीग से निष्कासित कर दिया गया क्योंकि उन्होंने जो नारा लगाया था वह दल की विचारधारा के खिलाफ हैं। केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी यूडीएफ के प्रमुख घटक मुस्लिम लीग तथा उसकी छात्र इकाई की आलोचना करते हुए, भाजपा ने आरोप लगाया कि भड़काऊ नारे माकपा के नेतृत्व वाली एलडीएफ सरकार के समर्थन से लगाए गए हैं और दक्षिणी राज्य "अब उग्र कट्टरपंथ का नया गड्ढा बन गया है"।

क्या केरल में हिंदू और ईसाई सुरक्षित हैं?
भाजपा के राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने एक ट्वीट में आरोप लगाया, ‘‘कांग्रेस की सहयोगी मुस्लिम लीग की युवा शाखा ने केरल के कासरगोड में एक रैली निकाली और हिंदू विरोधी नारे लगाए तथा उन्हें (हिन्दुओं को) मंदिरों के सामने लटकाने और जिंदा जलाने की धमकी दी... अगर पिनाराई सरकार उनका समर्थन नहीं कर रही होती तो वे इतना आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं करते।” उन्होंने पूछा, ‘‘क्या केरल में हिंदू और ईसाई सुरक्षित हैं?”

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News