केरल भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ दायर मामला लड़ेंगे: राजग

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2017 - 08:11 PM (IST)

कोच्चि: राजग ने फेसबुक पर विवादित वीडियो डालने के लिए एलडीएफ सरकार द्वारा केरल भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ दायर मामले को ‘‘राजनीतिक रूप से प्रेरित’’ बताते हुए राजनीतिक एवं कानूनी रूप से इससे लडऩे की घोषणा की। बैठक में राजग नेताओं ने एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें आरोप लगाया गया कि राज्य सरकार झूठे मामलों में फंसाकर उनके कार्यकर्ताओं को ‘‘हतोत्साहित’’ करने की कोशिश कर रही है। राजशेखरन द्वारा डाले गए वीडियो में कथित रूप से माकपा कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता सी बीजू की मौत का जश्न मनाते दिखाया गया।  

पुलिस ने पिछले हफ्ते पयन्नूर में हुई संघ के कार्यकर्ता की हत्या को लेकर झूठी खबर फैलाने के आरोपों को लेकर 16 मई को भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया था। गत 12 मई को कन्नूर में कथित रूप से माकपा कार्यकर्ताओं ने बीजू की बर्बर तरीके से हत्या कर दी थी। बैठक के बाद राजशेखर ने कहा कि भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगी एलडीएफ सरकार के ‘‘गलत कामों का पर्दाफाश’’ करने के लिए अगले हफ्ते राज्य पंचायतों में एवं राज्य स्तरीय आंदोलन आयोजित करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News