केरल में भाजपा नीत राजग के 13 उम्मीदवारों की जमानत जप्त

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 11:22 PM (IST)

तिरुवनंतपुरम :  केरल में हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के 13 उम्मीदवारों की जमानत जप्त हुई है। पिछले लेाकसभा चुनाव की तुलना में भाजपा के वोट प्रतिशत में इजाफा हुआ है , लेकिन उसके 20 में से 13 उम्मीदवारों की जमानत जप्त हो गई। जिन प्रमुख उम्मीदवारों की जमानत जप्त हुई , उनमें भारत धर्म जनसेना बीडीजेएस अध्यक्ष तुषार (वेल्लापल्ली) , पूर्व केंद्रीय मंत्री अल्फांसो (कन्ननतानम) और पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीके पद्मनाभन शामिल हैं। 

वेल्लापल्ली वायनाड सीट से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ उम्मीदवार थे। अन्य उम्मीदवारों में कुम्मानम राजशेखरन (तिरुवनंतपुरम), शोभा सुरेंद्रन (अट्टिंगल), के सुरेंद्रन (पथनमथट्टा) , के एस राधाकृष्णन (अलप्पुझा), पी सी थॉमस (कोट्टायम), सुरेश गोपी (त्रिशूर) और सी कृष्णकुमार (पलक्कड़) ने वांछित न्यूनतम वोट प्रतिशत हासिल किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News