दिल्ली में अवैध शराब की बिक्री में पुलिस की मिलीभगत: केजरीवाल

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 07:51 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आरोप लगाया कि राजधानी में अवैध तरीके से शराब की बिक्री में स्थानीय पुलिस भी प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रुप से मिली हुई है। शराब माफिया की शिकायत करने वाली महिला से अस्पताल में आज मिलने के बाद केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि स्थानीय पुलिस की भी इसमें कहीं न कहीं मिलीभगत है। महिला को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला नरेला क्षेत्र का है और दिल्ली पुलिस ने इस केस में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

केजरीवाल ने शाम को उपराज्यपाल अनिल बैजल से इस विषय पर मुलाकात की जिसके बाद बैजल ने इस घटना की त्वरित कार्रवाई का भरोसा मुख्यमंत्री को दिया है। मख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ित महिला के अलावा कई अन्य महिलाओं को भी धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरी दिल्ली में गैर कानूनी शराब की नहीं मादक पदार्थों की भी धड़ल्ले से बिक्री हो रही है जिस इस पर कड़ी कार्रवाई की जरुरत है। उन्होंने कहा कि शराब पीकर लोग लड़कियों के साथ छेडख़ानी करते हैं और अवैध शराब की बिक्री की शिकायतों पर पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News