केजरीवाल बोले- तबलीगी जमात के 2300 लोगों में से 500 में कोरोना के लक्षण, बाकी 1800 क्वॉरंटाइन

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 06:45 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बताया कि शहर में निजामामुद्दीन मरकज से संबंधित लगभग 2300 लोगों में से 500 में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए हैं। जिनको अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और बाकी 1800 लोग क्वारंटाइन में हैं। हम उन सभी का टेस्ट कर रहे हैं, उनके परिणाम 2-3 दिनों में आएंगे, इससे पॉजिटिव मामलों में वृद्धि हो सकती है।
PunjabKesari
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस कुल 445 मामलों में से स्थानीय प्रसार के कारण केवल 40 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, अन्य मामले विदेश यात्रा और निजामामुद्दीन मरकज के कारण हैं। उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रिण में है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में भर्ती कोरोना मरीजों में से 11 आईसीयू में हैं और पांच वेटिंलेटर पर हैं। सभी स्थिर हालात में हैं।
PunjabKesari
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश के 17 राज्यों में तब्लीगी जमात के मरकज में इज्तिमा से जुड़े लोगों में कोविड-19 संक्रमण के 1023 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और देश में कोरोना वायरस के करीब 30 प्रतिशत मामले ‘एक खास स्थान’ से जुड़े हैं।
PunjabKesari
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दैनिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि भारत में कोविड-19 के मामलों के दुगुना होने की दर अन्य देशों की तुलना में कम है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के अब तक कुल 2902 मामले सामने आए हैं और शुक्रवार के बाद से 601 मामले बढ़े हैं। संयुक्त सचिव ने कहा कि अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 68 लोगों की मौत हुई है  उन्होंने कहा कि शुक्रवार के बाद अब तक इसके कारण 12 लोगों की मौत हुई है औप अब तक 183 लोगों उपचार से ठीक हुए हैं और उन्हें छुट्टी दे दी गई है।
PunjabKesari
अग्रवाल ने कहा कि देश के 17 राज्यों में तब्लीगी जमात के मरकज में इज्तिमा से जुड़े लोगों में कोविड-19 संक्रमण के 1023 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि उन 17 राज्यों में संक्रमित लोगों का पता लगाने की कवायद तेज की गई है, जहां तब्लीगी जमात मरकज से जुड़े मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि देश में कोरोना वायरस के करीब 30 प्रतिशत मामले ‘एक खास स्थान’ से जुड़े हैं । 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News