केजरीवाल बोले-तो मनोज तिवारी को छोड़नी पड़ेगी दिल्ली, BJP नेता ने किया पलटवार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 25, 2019 - 03:34 PM (IST)

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि यदि यहां राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू हुई तो सबसे पहले उन्हें (तिवारी को) ही शहर छोड़ना पड़ेगा। सीएम के इस बयान पर तिवारी ने पलटवार करते हुए कहा कि क्या केजरीवाल देश के लोगों को दिल्ली का नहीं समझते हैं। तिवारी ने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या बाहरी राज्यों के लोगों को दिल्ली छोड़ देनी चाहिए? भाजपा दिल्ली प्रमुख ने कहा कि क्या केजरीवाल यह कहना चाहते हैं कि पूर्वांचल के लोग घुसपैठिए हैं? क्या दूसरे राज्य के लोगों को सीएम विदेशी मानते हैं? मुझे लगता है कि उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। एक आईआरएस अफसर को कैसे नहीं पता कि एनआरसी क्या है?'

 

बता दें कि तिवारी ने कई मौकों पर यह मांग की है कि असम की तरह दिल्ली में भी एनआरसी को लागू किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि यदि दिल्ली में एनआरसी लागू हुई तो सबसे पहले मनोज तिवारी को दिल्ली छोड़नी पड़ जाएगी। पिछले महीने तिवारी ने कहा था कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या सहित अवैध प्रवासियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी के चलते दिल्ली में स्थिति ‘खतरनाक' हो गई है क्योंकि इन लोगों को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News