विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का खास तोहफा, दिल्ली मेट्रो में फ्री सफर कर सकेंगी महिलाएं

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 04:50 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार महिलाओं के लिए डीटीसी बसों और मेट्रो में फ्री सफर की स्कीम लेकर आने पर विचार कर रही है। शनिवार देर शाम नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की लोधी कॉलोनी में लोगों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को डीटीसी बसों और मेट्रो में फ्री ट्रेवल देने की बात कही। केजरीवाल ने कहा कि 3 जून को बड़ा ऐलान करने जा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि सुझाव आया है कि महिलाओं को पब्लिक ट्रांसपोर्ट ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने के लिए जागरूक करना है तो इसके लिए उन्हें डीटीसी बसों और मेट्रो में फ्री सफर की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
PunjabKesari
वहीं इस घोषणा के साथ केजरीवाल अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वोट मांगना नहीं भूले। सरकारी खजाने से फ्री सेवा के लिए खर्च होने वाले बजट की वजह बताते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी सरकार पैसे बचा रही है। हालांकि आप सरकार की इस स्कीम से 1200 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा। इस केजरीवाल ने कहा कि ये मेरा अपना पैसा नहीं है, ये वही पैसा है जो पिछली सरकार के पास था, हमने कोई टैक्स नहीं बढ़ाया और भ्रष्टाचार खत्म करके बहुत पैसा बचा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार को आगे बढ़ाने के लिए आपके आशीर्वाद की जरूरत है। बसों व मेट्रो में कुल यात्रियों में 33 फीसद महिलाएं होती हैं।

PunjabKesariPunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News