नहीं संभल रहे दिल्ली के हालात, केजरीवाल सरकार ने अब बदली डिस्चार्ज पॉलिसी

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 09:28 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस आतंक मचा रहा है। यहां संक्रमण के मामले रोज नए रिकार्ड बना रहे हैं। इस भयावह स्थिति से निकलने के लिए दिल्ली सरकार आए दिन कई बड़े फैसले ले रही है, इसी कड़ी में डिस्चार्ज पॉलिसी में भी बदलाव कर दिया गया है।  

 

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा तय की गई नई पॉ​लिसी इस प्रकार है:-

  • ऑक्सीजन सेचुरेशन 95% से कम होने पर ही मरीज को कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती किया जाएगा। 
  • इलाज के दौरान ठीक होने की स्थिति में मरीज को 4 दिन तक बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के रहने और बुखार नहीं होने पर 10 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
  • ठीक होने के बाद भी 14 दिन तक टेली कांफ्रेंसिंग से उसकी निगरानी की जाएगी।
  • डिस्चार्ज के समय मरीज हो यह सलाह दी जाएगी कि वह 7 दिनों तक होम आइसोलशन में रहेंगे।
  • डिस्चार्ज के बाद अगर मरीज को कभी भी फीवर, कफ और सांस की दिक्कत हो, तो उन्हें तुरंत कोविड केयर सेंटर के हेल्पलाइन नंबर 1075 पर कॉल कर सूचना देनी होगी। 

 

बता दें कि दिल्ली में एक ही दिन में अब तक के सबसे अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,137 नए मामले शुक्रवार को सामने आए और इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 36,824 हो गई। ऐसा पहली बार है जब दिल्ली में एक ही दिन में 2,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले वीरवार को 1,877 नए संक्रमित सामने आए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News