केजरीवाल सरकार का गेस्ट टीचर्स को बड़ा तोहफा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2017 - 04:02 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिवाली से पहले सरकारी स्कूलों में गेस्ट टीचर्स को बड़ा तोहफा देने जा रही है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने आज फैसला किया कि सरकारी स्कूलों के सभी गेस्ट टीचर्स की नौकरी पक्की की जाएगी। चार अक्टूबर को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर इस बिल को पास कराया जाएगा।

 


दिल्ली में 15000 गेस्ट टीचर 
गौरतलब है कि दिल्ली में अभी 15000 गेस्ट टीचर हैं। आम आदमी पार्टी का चुनावी वादा था कि गेस्ट टीचर्स को पक्का किया जाएगा। कुछ दिन पहले ही दिल्ली के हजारों गेस्ट टीचर्स ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर के बाहर प्रदर्शन किया था। इन शिक्षकों का कहना था कि उन्हें अब स्थायी किया जाए। गेस्ट टीचर्स ने कहा कि केजरीवाल सरकार हमारे साथ है, अब उपराज्यपाल भी मंजूरी दे दें तो बेहतर होगा। गेस्ट टीचर एसोसीएशन का कहना है कि दिल्ली सरकार तो हमारे साथ है लेकिन कुछ मामलों में उपराज्यपाल साहब की मंजूरी भी चाहिए इसीलिए हम प्रदर्शन कर रहे हैं। उस समय दिल्ली सरकार ने अपना रुख साफ करते हुए कहा था कि केजरीवाल सरकार गेस्ट टीचर्स के साथ है, सैलरी बढ़ा दी है जल्द स्थायी भी कर देंगे। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News