केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों को दी बड़ी राहत, RTPCR टेस्ट की दरों में की बड़ी कटौती

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 07:37 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना के आरटीपीसीआर टेस्ट कराने वालों को बड़ी राहत दी है। दिल्ली सरकार ने कोरोना टेस्ट के दरों में बड़ी कटौती की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट के लिए 500 रुपये देने होंगे। अब तक दिल्ली के निजी लैब में आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए 800 रुपये लिए जा रहे थे। लेकिन अब से आप 500 रुपये में आरटी-पीसीआर (RT-PCR) टेस्ट करा सकेंगे। वहीं, अगर घर से आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल कलेक्ट करवाने की सुविधा लेंगे तो 700 रुपये चुकाने होंगे, अभी तक इसके लिए 1200 रुपये लिए जा रहे थे।

 

दिल्ली सरकार के फैसले के मुताबिक, रैपिड एंटीजन टेस्ट भी सस्ता हुआ है। अब तक रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए अधिकांश जगह 500 रुपये लिए जा रहे थे। अब आपको इसके लिए 300 रुपये चुकाने होंगे। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली के सभी निजी और सरकारी लैब को निर्देश दिया है कि नए शुल्क 24 घंटे के भीतर लागू किये जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News