केजरीवाल को दिल्ली का धुआं भी हरियाणा का लगता है : तिवारी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 04:48 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भलस्वा में लैंडफिल साइट पर कूड़े के अंबार को समाप्त करने के लिए कूड़े से जैविक निस्तारण करने वाली 15 मशीनों का उद्घाटन किया। 
PunjabKesari
इस अवसर पर तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व पूर्व में कांग्रेस सरकार की वजह से भलस्वा में कूड़े का पहाड़ खड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार ने कोई ठोस उपाय नहीं अपनाया है। मुख्यमंत्री को दिल्ली का धुआं भी हरियाणा का लगता है। जबकि हरियाणा सरकार की बेहतर नीति के कारण कहीं भी पराली नहीं जलती देखी गई है। 

कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता व सांसद हंसराज हंस ने कहा कि कूड़े के ढेर पर दलगत राजनीति तो की गई, लेकिन इसके समाधान पर अब तक कोई आगे नहीं आया। निगम को इस कार्य के लिए नेताओं ने बधाई दी। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष व उत्तरी दिल्ली नगर निगम स्थाई समिति अध्यक्ष जय प्रकाश, मेयर अवतार सिंह आदि मौजूद रहे।

कूड़ा होगा मशीनों से समाप्त

  • मशीनों से कूड़ा समाप्त करने की 93 करोड़ की योजना का किया उद्घाटन
  • पंद्रह मशीनें रोजाना समाप्त करेंगी 4500 मीट्रिक टन कूड़ा
  • भलस्वा में रोजाना आता है 2500 मीट्रिक टन कूड़ा
  • अगले 2 वर्ष में कूड़े का पहाड़ खत्म करने का लक्ष्य रखा है निगम ने
  • फिलहाल 9 मशीनें करेंगी कार्य
  • जल्द ही 6 और मशीनें भी लगाई जाएंगी कूड़ा निस्तारण में
  • 300 मीट्रिक टन कूड़ा समाप्त करने की क्षमता है एक मंशीन की
  • जल्द ही भलस्वा झील की सफाई का काम भी भाजपा करेगी आरंभ

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News