केसीआर की बेटी के कविता ने शेयर किया राम मंदिर का Video, क्या BJP से होगा गठबंधन?

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 11:44 PM (IST)

नेशनल डेस्कः तेलंगाना विधानसभा चुनाव में हार के बाद भारत राष्ट्र समिति (BRS) के सुर बदलने नजर आ रहे हैं। राज्य के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी के कविता ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर अयोध्या में बन रहे राम मंदिर से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “अच्छा विकास..अयोध्या में श्री सीताराम चंद्र स्वामी की छवि, उस शुभ घड़ी में जब करोड़ों हिंदुओं का सपना साकार होने वाला है..तेलंगाना के सभी लोगों द्वारा शुभ घड़ी का स्वागत किया जाएगा। जयसीताराम


के कविता के इस वीडियो के बाद कयासों का दौर शुरू हो गया। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बीआरएस बीजेपी के साथ हाथ मिला सकती है। कर्नाटक के बाद दक्षिण में भारतीय जनता पार्टी को एक मजबूत साथी मिल सकता है। बता दें कि कर्नाटक में हार के बाद बीजेपी और जेडीएस करीब आए और दोनों पार्टियों ने लोकसभा चुनाव साथ लड़ने का ऐलान किया है।

पीएम मोदी ने किया था चुनाव प्रचार के दौरान जिक्र
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केसीआर के साथ गठबंधन का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि एक दिन केसीआर मेरे पास आए और गठबंधन के लिए बोला। लेकिन मैंने मना कर दिया। बता दें कि तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में BRS को 117 सीटों में से केवल 39 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, कांग्रेस के खाते में 64 सीटें, भाजपा को 8 और एआईएमआईएम को 7 सीटें मिली हैं। अन्य के खाते में 1 सीट गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News