कविता कृष्णन ने पूछा- क्या हिंदू राष्ट्र हो गया है भारत, लोगों ने लगा दी क्लास

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2017 - 05:51 PM (IST)

नई दिल्ली: मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भव्य समारोह में शपथ ग्रहण किया। संसद के केंद्रीय कक्ष में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण किए जाने के बाद जैसे ही राष्ट्रगान बजाया गया, इसके तुरंत बाद भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे लगाए गए। यह पहली बार नहीं है जब संसद भवन में जय श्री राम का नारा लगाया गया हो।

 


इससे पहले जब भाजपा सदस्यों ने प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी का स्वागत समारोह किया था, उस दौरान भी ऐसी नारेबाजी की गई थी। इस पर सोशल वर्कर कविता कृष्णन ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने एक खबर का लिंक शेयर करते हुए पूछा कि क्या भाजपा को लगता है कि हिंदू राष्ट्र बन गया है?


उनके इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगाई। एक यूजर ने लिखा कि भारत पहले से ही हिंदू राष्ट्र है। दूसरे यूजर ने लिखा कि इसमें कविता को शक है क्या? एक ने कविता से पूछा कि वह कौन से काल में जी रही हैं? भारत को काफी वक्त से हिंदू राष्ट्र है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि भारत के लोग राम को मानते हैं नकस्लवादियों को नहीं। 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News