आनलाइन परीक्षाओं की मांग को लेकर सड़कों पर उतरें कठुआ डिग्री कालेज के छात्र

punjabkesari.in Monday, Sep 07, 2020 - 04:59 PM (IST)

कठुआ: जम्मू विश्वविद्यालय द्वारा आफ लाइन परीक्षाओं के आयोजलन संबंधी निकाली गई नोटिफिकेशन के विरोध में विद्यार्थियों ने सोमवार को कॉलेज मार्ग बंद कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज के समक्ष मार्ग पर धरना करते हुए विवि प्रबंधन की नीतियों की आलोचना की। प्रदर्शनकारियों में विद्यार्थियों ने कहा कि कोविड 19 महामारी के चलते पहले से विद्यार्थी परेशान हैं। ऐेसे में अब जम्मू विवि अब नोटिफिकेशन निकाल रही है कि आफ लाइन परीक्षा होनी है। जिसका छात्र वर्ग विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में अन्य कई विश्वविद्यालय आनलाइन परीक्षाओं की प्रक्रिया को चला रहा है लेकिन जम्मू विवि ऐसा न कर विद्यार्थियों की परेशानियों में और इजाफा करने का प्रयास कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि उनकी यही मांग है कि परीक्षाओं को आनलाइन तरीके से करवाया जाए अगर ऐसा न किया गया तो आंदोलन को और तेज कर दिया जाएगा। उन्होंने तमाम विद्यार्थियों से भी अपने हितों को लेकर एकजुटता का आह्वान किया। उधर, विद्यार्थियों के प्रदर्शन के चलते कॉलेज मार्ग पर वाहनों की आवाजाही भी बाधित रही। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विद्यार्थियों को समझाते हुए मार्ग से हटाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News