लंदन में भी खालिस्तान की मांग, कश्मीरी अलगाववादियों का मिला  साथ

punjabkesari.in Saturday, Aug 04, 2018 - 05:23 PM (IST)

लंदनः खालिस्तान की मांग को लेकर कई सिख संगठन  काफी अर्से से  प्रदर्शन कर रहे हैं। लंदन में भी  सिख फॉर जस्टिस (SFJ) संगठन लगातार इस मांग को उठा रहा है।  इस बीच अब उन्हें अन्य संगठनों के अलावा कश्मीरी अलगाववादियों का भी साथ मिल गया है।  बताया जा रहा है कि 12 अगस्त को ये प्रो-खालिस्तानी संगठन लंदन में प्रदर्शन कर सकते हैं। 

इस प्रदर्शन को लेकर कश्मीरी और खालिस्तानी संगठनों ने लंदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि वह 12 अगस्त को बड़े लेवल पर विरोध जताएंगे।  इसे लंदन डिक्लेरेशन ऑन रेफरेंडम 2020 कहा जा रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्ल्ड कश्मीर फ्रीडम मूवमेंट, कश्मीर फॉरम इंटरनेशनल समेत ओवरसीज़ पाकिस्तानी वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन समेत अन्य संगठन शामिल थे।बता दें कि अलग खालिस्तान की मांग को लेकर कई संगठन मांग करते आए हैं. इनमें लंदन, अमरीका के अलावा कनाडा में रहने वाले सिखों में सबसे ज्यादा मांग देखी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News