आतंकवादी हमले की साजिश रचने के आरोपी कश्मीरी फोटो पत्रकार को मिली जमानत
punjabkesari.in Thursday, Jan 05, 2023 - 02:04 AM (IST)

नेशनल डेस्क : कश्मीर सहित भारत के प्रमुख शहरों में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने के आरोपी एवं कश्मीर के 25 वर्षीय फोटो पत्रकार को दिल्ली की एक अदालत ने जमानत दे दी और कहा कि ‘‘एनआईए द्वारा लगाए गए आरोप ठोस और सत्य प्रतीत नहीं हो रहे हैं।'' अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेन्द्र मलिक ने गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत दर्ज मामलों में मोहम्मद मनन डार को जमानत दे दी।
न्यायाधीश ने सोमवार को पारित अपने आदेश में कहा, ‘‘सभी साक्ष्यों का विश्लेषण करने और कम से कम जमानत याचिका का निस्तारण करने के मद्देनजर ऐसा कहा जा सकता है कि आरोपी के खिलाफ लगाए गए आरोप ठोस और सत्य प्रतीत नहीं होते हैं।'' डार 22 अक्टूबर, 2021 से जेल में बंद हैं। एनआईए ने डार पर कश्मीर सहित भारत के अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकवादी गतिविधियों के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया था।