बिना रोडमैप के चल रहा है कश्मीर की आजादी का आन्दोलन : आसिया अन्द्राबी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 07, 2018 - 12:01 PM (IST)

श्रीनगर: कट्टरवादी अलगाववादी नेता आसिया अन्द्राबी ने अलगाववादियों द्वारा बार-बार दिये जा रहे हड़ताल के आहवान को आजादी आन्दोलन के नाकाफी करार दिया। उन्होंने कहा कि कश्मीर में आजादी का आन्दोलन बिना रोडमैप के चल रहा है। बार-बार हड़ताल का आहवान कर दिया जाता है पर यह पर्याप्त नहीं है, यह हमे कहीं नहीं लेकर जाएगा।
मुस्लिम दीनी महज के चीफ डा कासिम के जेल में 25 वर्ष पूरे होने को लेकर आयोजित एक सेमीनार में आसिया ने लोगों को संबोधित किया।

सेमीनार को आयोजित करने के बारे में कहीं भी कोई विज्ञापन नहीं दिया गया और न ही लोगों को फोन पर आमंत्रित किया गया कि कहीं पुलिस इसे नाकाम न बना दे। आसिया ने कहा कि यह सेमीनार इसलिए आयोजित किया गया है ताकि हम डा कासिम तक यह सन्देश भिजवा सकें कि हम उन्हें भूले नहीं हैं। उसने कहा कि यह सिर्फ डा कासिम के लिए नहीं है बल्कि डा कासिम का मामला तो एक सांकेतिक मामला है जिन्होंने जिन्दगी के 25 वर्ष जेल में दे दिये। उसने मांग की कि राजनीतिक कैदियों की रिहाई भी राजनीतिक एजेंडे में शामिल होनी चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News