करुणानिधि की तबीयत में सुधार, उपराष्ट्रपति नायडू हाल जानने पहुंचे अस्पताल

punjabkesari.in Monday, Jul 30, 2018 - 11:10 AM (IST)

चेन्नई: द्रमुक अध्यक्ष तथा तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करूणानिधि की हालत में देर रात हल्का सुधार हुआ है। कावेरी अस्पताल ने रविवार रात 9:50 बजे करुणानिधि का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि द्रमुक अध्यक्ष एम करूणानिधि की हालत कुछ समय के लिए अत्यंत नाजुक हो गई थी, लेकिन इलाज के बाद उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है। उनकी सेहत पर विशेषज्ञ डॉक्टरों का पैनल लगातार नजर रखे हुए हैं और उनका इलाज जारी है।’’ उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी करूणानिधि का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। 

उल्लेखनीय है कि रविवार रात जैसे ही करुणानिधि की तबीयत बिगड़ने की खबर आई। अस्पताल के बाहर उनके समर्थकों का तांता लग गया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्त्ताओं खासतौर पर महिलाओं को रोते देखा गया। वहीं उनके परिवार के सभी सदस्य अस्पताल पहुंच गए। करुणानिधि के बेटे और डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन के अलावा राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी अस्पताल पहुंचे। वहीं एमके स्टालिन ने करुणानिधि की तबीयत के बारे में जानकारी दी और कहा कि अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है। हालत स्थिर है। उन्होंने पार्टी समर्थकों से अपील की कि वे धैर्य और शांति बनाए रखें ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था पैदा न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News