होटलों में इडली बनाने में ''पॉलिथीन शीट'' का इस्तेमाल, अब सरकार ने लिया कड़ा एक्शन, बताया ''कैंसर'' का खतरा

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 10:40 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने बृहस्पतिवार को इडली बनाने के दौरान प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पॉलिथीन शीट के इस्तेमाल के कारण नमूनों में कैंसरकारी तत्व पाए जाने के बाद इडली बनाने के दौरान प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। राव ने कहा कि कर्नाटक खाद्य सुरक्षा विभाग ने पाया कि 52 होटल इडली बनाने के दौरान पॉलिथीन शीट का इस्तेमाल कर रहे थे। उनके अनुसार, पॉलिथीन, खासकर पतली शीट, कैंसरकारी है और सरकार होटल उद्योग में इस तरह की प्रथाओं की अनुमति नहीं देगी। 

राव ने मीडिया से कहा, ‘‘खाद्य सुरक्षा विभाग ने कर्नाटक में 251 स्थानों से इडली के नमूने एकत्र किए। पहले इडली पकाने के लिए कपड़े का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन हमें जानकारी मिली कि होटलों ने हाल ही में प्लास्टिक का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इसलिए, हमारे अधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर जांच की।'' 

मंत्री ने कहा कि 251 होटलों में से 52 में प्लास्टिक का इस्तेमाल पाया गया। उन्होंने कहा, ‘‘होटल मालिकों को ऐसा कभी नहीं करना चाहिए क्योंकि प्लास्टिक कैंसरकारक है, यानी यह कैंसर का कारण बन सकता है। प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से कैंसरकारक तत्व इडली में प्रवेश कर सकते हैं।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News