कर्नाटक में दो रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 11:49 AM (IST)

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने राहत भरा ऐलान किया है। कर्नाटक की सरकार ने सोमवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती कर दी है। 

PunjabKesari

17 सितंबर को बेंगलुरु में पेट्रोल का भाव 84.84 रुपए था, जबकि डीजल का भाव 76.25 रुपए प्रति लीटर है। हालांकि, 2 रुपए की कटौती लागू होने के बाद कीमतें कम होंगी। साफ है कि महंगे दाम से जूझ रही जनता के लिए ये ऐलान काफी राहत भरा साबित हो सकता है। 

PunjabKesari

बता दें कि कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर और कांग्रेस गठबंधन की सरकार है। देश में तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए कुमारस्वामी ने सूबे में तेल की कीमतों में कमी करके जनता को राहत देने का निर्णय लिया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News