कर्नाटक के मंत्री और महिला कांग्रेस चीफ के घर छापा, मिले 162 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2017 - 11:00 AM (IST)

बेंगलूरू: आयकर विभाग ने कर्नाटक के एक मंत्री और प्रदेश महिला कांग्रेस प्रमुख के परिसरों पर छापेमारी के दौरान 162 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित संपत्ति का पता लगाया तथा 41 लाख रुपए की नकदी के अलावा सोना और आभूषण जब्त किए गए। अधिकारियों ने कहा कि विभाग को पिछले सप्ताह यहां, गोकाक और बेलगाम में मंत्री रमेश एल जारखिहोली और महिला कांग्रेस प्रमुख लक्ष्मी आर हेब्बालकर के परिसरों पर छापेमारी के दौरान कई बेनामी संपत्तियों और बिना स्पष्टीकरण वाले निवेश के बारे में जानकारी मिली है।

इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए जारखिहोली ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और उन्होंने आरोप लगाया कि उनके परिसरों पर आयकर की छापेमारी के पीछे राजनीतिक षडय़ंत्र है। उन्होंने  कहा, आयकर अधिकारी बेलागावी में हमारे पास आए और हमने उनका सहयोग किया। भविष्य में भी हम आयकर अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगे। महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी से संपर्क नहीं किया जा सका।अधिकारियों ने कहा, च्छापेमारी के बाद 162.06 करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति और 41 लाख रुपए की बिना स्पष्टीकरण वाली नकदी के अलावा 12.6 किलो सोना एवं गहने होने की बात स्वीकारी गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News