लंबे समय तक नहीं चलेगा कांग्रेस.जदएस गठबंधन, कुछ विकल्प सामने आएंगेः भाजपा

punjabkesari.in Friday, Jun 21, 2019 - 07:17 PM (IST)

हैदराबादः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कहा कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस.जनता दल (एस) गठबंधन सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी और कुछ विकल्प सामने आएंगे, हालांकि मध्यावधि चुनाव की संभावना नहीं दिखती। भाजपा के महासचिव और पार्टी के कर्नाटक मामलों के प्रभारी पी मुरलीधर राव ने कहा कि गठबंधन ने जनादेश खो दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न दलों के विधायक मध्यावधि चुनाव के पक्ष में नहीं है। 

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के इस बयान पर कि राज्य में मध्यावधि चुनाव को लेकर कोई संदेह नहीं है, पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राव ने कहा कि इस पार्टी के महज 37 विधायक हैं और उनके पास विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की शक्ति नहीं है। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि मध्यावधि चुनाव की संभावना नहीं दिखती। भाजपा इसकी सिफारिश नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि मेरे विचार से मौजूदा सरकार जनादेश खो चुकी है। लोगों ने इस गठबंधन को खारिज कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News