कर्नाटक सरकार और रेल मंत्रालय ने एक सहमति पत्र पर किए हस्ताक्षर

punjabkesari.in Monday, Jan 16, 2017 - 09:13 PM (IST)

बेंगलूरू: कर्नाटक सरकार और रेल मंत्रालय ने एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं । इसे इस महानगर की यातायात समस्या को दूर करने के लिए एक उपनगरीय रेलवे प्रणाली की चिरलंबित मांग को पूरा करने की दिशा में उठाये गये कदम  के रूप में देखा जा रहा है ।

बेंगलूरू में उपनगरीय रेलवे प्रणाली के विकास के लिए सहमति पत्र को रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा यहां एक समारोह में जारी किया गया । बेंगलूरू को एक वैश्विक शहर और देश की प्रौद्योगिकी राजधानी के रूप में गिनाते हुए प्रभु ने कहा कि केन्द्र और राज्य के स्तर पर यह सरकार का दायित्व है कि लोगों की परिवहन आवश्यकता की आेर ध्यान दिया जाये । 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News