कर्नाटक चुनाव- कहीं 1 रुपए सस्ता पेट्रोल तो कही फ्री में डोसा, ऐसे लुभा रहे वोर्ट्स को

punjabkesari.in Saturday, May 12, 2018 - 12:49 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक में वोटरों को मतदान डालने के लिए जहां एक तरफ चुनाव आयोग ने महिला मतदान केंद्रों को गुलाबी रंग के गुब्बारों से सजाया हुआ है। वहीं मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए राज्य के लोग भी अलग ढंग से लोगों को लुभा रहे हैं। बेलगावी निवार्चन क्षेत्र में मतदान करने वालों को इंडियन ऑयल ने एक रुपए सस्ता पेट्रोल दे रहा है। इंडियन ऑयल कंपनी का कहना है कि लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। तो दूसरी ओर पहली बार वोट डाल रहे वोटर्स के लिए राज्य के एक होटल मालिक ने मुफ्त में डोसा खिलाने का एलान किया है।
PunjabKesari
निसारगा ग्रैंड होटल के मालिक कृष्णा राज ने कहा है कि जो वोटर पहली बार अपने मत का इस्तेमाल कर रहा है, उसके लिए होटल में फ्री में डोसा उपलब्ध है। वहीं अन्य मतदाताओं को फ्री में फिल्टर कॉफी दी जाएगी। होटल मालिक ने कहा कि वोट डालने के बाद वोटर्स को अपनी उंगली में लगी इंक दिखानी होगी और इसके बाद मतदाता इन ऑपर्स का लाभ उठा सकेंगे। मतदातों को फ्री में डोसा और कॉफी देने के पीछे के कारण को बताते हुए राज ने कहा कि बेंगलुरु में वोटिंग पर्सेंटेज काफी कम होती है जिसकी वजह से वे दुखी हैं। लोगों को वोटिंग के लिए आकर्षित करने के लिए ही उन्होंने यह निर्णय लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News