‘अच्छे दिन’ केवल अमीर लोगों ने देखे: सिद्दारमैया

punjabkesari.in Monday, Apr 08, 2019 - 04:03 PM (IST)

बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एवं जनता दल (सेक्युलर) (जद-एस)- कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्दारामैया ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले पांच वर्षों के दौरान केवल अमीरों को फायदा पहुंचाने के लिए काम किया। मध्य बेंगलुरु लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रिजवान अरशद के लिए सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान सिद्दारमैया ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान ऋण माफी की मांग पर आंखे मूंद ली हैं जबकि उद्योगपतियों के 3.5 लाख करोड़ रुपए के ऋण माफ कर दिए हैं।’’ 

सिद्दारामैया ने लगाया पीएम मोदी पर आरोप
सिद्दारामैया ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सच नहीं बोलते। कांग्रेस नेता ने कहा,‘‘जब युवा रोजगार के बारे में पूछते हैं तो प्रधानमंत्री उन्हें पकौड़े की दुकान खोलने की सलाह देते हैं।’’ उन्होंने भाजपा उम्मीदवार सांसद पी. सी. मोहन पर आरोप लगाया कि पिछले पांच वर्षों के दौरान वह संसद में एक बार भी नहीं बोले। राज्य को इस तरह के प्रतिनिधि की जरूरत नहीं है।  इस अवसर पर कांग्रेस उम्मीदवार रिजवान अरशद और कई अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News