कांग्रेस-जद(एस) नेताओं के “रोज-रोज के झग़ड़ों” से लोगों को निजात चाहिए : येदियुरप्पा

punjabkesari.in Monday, Jun 24, 2019 - 05:30 PM (IST)

बेंगलुरू: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई के प्रमुख बी एस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के ‘ग्राम वस्तव्य'(गांवों में रात भर का ठहराव) कार्यक्रम को “नाटक” बता कर सोमवार को खारिज किया और कहा कि लोगों को कांग्रेस एवं जद (एस) के नेताओं के बीच के “रोजाना के झगड़ों” से निजात चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ‘ग्राम वस्तव्य' के नाम पर करोड़ों रुपए बर्बाद कर रहे हैं और दावा किया कि सरकार ने पिछले हफ्ते इस कार्यक्रम के तहत यादगीर जिले के चंद्रारकी गांव में कुमारस्वामी के ठहरने पर एक करोड़ रुपए खर्च किए।‘ग्राम वस्तव्य' का लक्ष्य प्रशासन को लोगों तक ले जाना है। 

येदियुरप्पा ने दावा किया कि सत्तारूढ़ कांग्रेस-जद (एस) गठबंधन के आंतरिक झगड़े ने ऐसा माहौल बना दिया है कि सरकार किसी भी वक्त गिर सकती है। साथ ही उन्होंने कुमारस्वामी से पूछा कि लोगों को उनके प्रशासन से कब राहत मिलेगी जो अपनी दिशा खो चुका है। येदियुरप्पा ने कहा कि कुमारस्वामी नौकरशाही पर अपना नियंत्रण खो चुके हैं और अपने जिला प्रभारी मंत्रियों में उन्हें भरोसा नहीं है। साथ ही उन्होंने कुमारस्वामी पर एक पांच सितारा होटल से प्रशासन कथित तौर पर चलाने को लेकर भी निशाना साधा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News