कर्नाटक चुनाव: नतीजों से पहले कांग्रेस की मोर्चाबंदी, सीनियर नेताओं को भेजा बेंगलुरु

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 05:33 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक चुनाव के रिजल्ट से पहले कांग्रेस ने राज्य में मोर्चाबंदी शुरू कर दी है। इसी के मद्देनजर पार्टी ने राज्यसभा सांसद गुलामनबी आजाद और महासचिव अशोक गहलोत को बेंगलुरू भेज दिया है। कांग्रेस ने गोवा और मणिपुर चुनावों से सबक लेते हुए इस बार अपना प्लान बी तैयार किया है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस के आंतरिक सर्वे में पार्टी को कर्नाटक में सबसे 111 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है।

पार्टी हाईकमान ने इसी को पार्टी हाईकमान ने दो वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत और गुलाम नबी आजाद को बेंगलुरू भेजा गया है। वहीं कर्नाटक प्रभारी केसी वेणुगोपाल सहित अन्य पांच सचिवों को भी कांग्रेस ने राज्य में तैनात कर दिया है। इस सभी को कर्नाटक में बदल रहे सियासी समीकरणों को समझने के लिए पहले ही कर्नाटक रवाना कर दिया गया है। माना जा रहा है कि बहुमत से दूर रहने की सूरत में कांग्रेस जेडीएस को करीब लाने के लिे दलित सीएम कार्ड भी खेल सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News