Bigg Boss 18 Winner: ''बिग बॉस 18'' के विनर बने करणवीर मेहरा, ट्रॉफी के साथ जीती लाखों की प्राइज मनी
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2025 - 05:17 AM (IST)
नेशनल डेस्कः टीवी के सबसे बड़े और चर्चित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का विजेता आखिरकार घोषित हो गया है। यह सम्मान करणवीर मेहरा को प्राप्त हुआ है। जैसे ही शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट का नाम सामने आया, दर्शकों के बीच यह सवाल उभरने लगा था कि आखिर इस सीजन का खिताब किसके नाम होगा। अब उस सवाल का जवाब मिल चुका है और करणवीर मेहरा को इस सीजन का विजेता घोषित किया गया है, जबकि विवियन डीसेना फर्स्ट रनरअप रहे।
19 जनवरी 2025 को हुआ ग्रैंड फिनाले:
‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को हुआ, जिसमें टॉप 6 कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ शो के पहले बाहर हो चुके कंटेस्टेंट्स ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। फिनाले एपिसोड में सभी ने इस शो का शानदार समापन किया। इस सीजन के विजेता करणवीर मेहरा को सलमान खान ने ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की कैश प्राइज भी दी।
‘बिग बॉस 18’ के फिनाले में पहुंचे ये कंटेस्टेंट:
‘बिग बॉस 18’ का सफर 6 अक्टूबर 2024 को शुरू हुआ था और शो में कुल 18 कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था। बीच में कुछ वाइल्ड कार्ड एंट्री भी देखने को मिली, जो शो के रोमांच को और बढ़ा रही थीं। हालांकि इन सभी को पीछे छोड़ते हुए शो के फिनाले तक पहुंचने वाले 6 कंटेस्टेंट थे—विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, चुम दरांग, और ईशा सिंह। इन छह में से सबसे ज्यादा वोट प्राप्त कर करणवीर मेहरा ने जीत हासिल की।
‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट:
इस सीजन के 18 कंटेस्टेंट्स में विविधता देखने को मिली। यहां पर कुछ जाने-पहचाने चेहरे थे, जबकि कुछ नए चेहरे भी थे जिन्होंने शो में अपनी पहचान बनाई। 15 हफ्तों तक चले इस शो में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिला।
नीचे दिए गए हैं वे कंटेस्टेंट्स जिन्होंने शो में भाग लिया:
- विवियन डिसेना
- करणवीर मेहरा (विजेता)
- ईशा सिंह
- रजत दलाल
- चुम दरंग
- अविनाश मिश्रा
- नायरा बनर्जी
- मुस्कान बामने
- एलिस कौशिक
- चाहत पांडे
- शिल्पा शिरोडकर
- एडवोकेट गुणरत्न सदावर्ते
- तजिंदर पाल सिंह बग्गा
- शहजादा धामी
- आरफीन खान
- सारा आरफीन खान (आरफीन खान की पत्नी)
- हेमा शर्मा (वायरल भाभी के नाम से प्रसिद्ध)
- श्रुतिका अर्जुन