डेटिंग ऐप के जरिए CA स्टू़डेंट ने दिल्ली की महिला से 18 लाख ठगे, पंजाब के जालंधर से हुआ गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 08:37 PM (IST)

नई दिल्ली: पंजाब के जालंधर से एक 27 वर्षीय सनदी लेखाकार (सीए) छात्र को गिरफ्तार किया गया है, जो डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को उच्च रिटर्न का झांसा देकर उनसे पैसे ठग रहा था। आरोपी की पहचान नीलेश जिंदल के रूप में हुई है, जिसने विश्वास जीतने के बाद युवाओं और पेशेवरों से बड़ी रकम हड़प ली।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि आरोपी ने खुद को फंड मैनेजर बताकर और एक फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के जरिए महिला सहित अन्य लोगों को निवेश करने के लिए मनाया। जिंदल ने एक महिला से 18 लाख रुपये ठगे थे, जिसकी शिकायत महिला ने 18 दिसंबर 2024 को द्वारका के साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। आरोपी ने डेटिंग ऐप के माध्यम से लोगों से संपर्क किया और उन्हें अपने झांसे में फंसा लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की जांच जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News