मनमोहन सिंह के हाथ से उनकी पत्नी ने छीन ली थीं रेवड़ियां, कपिल शर्मा ने सुनाया मुलाकात का किस्सा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 01, 2022 - 04:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मुलाकात के दौरान का अपना एक मजेदार किस्सा सुनाया। दरअसल कपिल शर्मा को इन दिनों  I'm Not Done Yet नेटफ्लिक्स पर देखा जा रहा है। इस एक घंटे के शो में कपिल में अपने जीवन के संघर्ष से लेकर फेमस लोगों के साथ हुई कॉन्ट्रोवर्सी पर बात की। कैसे  गिन्नी से उनकी शादी हुई और जिंदगी की तमाम अहम घटनाओं के बारे में उन्होंने बात की।

PunjabKesari

इस दौरान उन्होंने  पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ भी अपनी मुलाकात को याद किया। कपिल ने बताया कि कैसे पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी ने उन्हें रेवड़ी खाने से रोक दिया था। यहां बता दें कि कपिल शर्मा और मनमोनह सिंह दोनों ही अमृतसर से हैं। इतना ही नहीं दोनों ने अमृतसर के हिंदू कॉलेज से पढ़ाई की है।

 

कपिल ने शेयर किया मजेदार किस्सा
कपिल ने बताया कि वह साल 2019 को मनमोहन सिंह से मिलने गए थे। कपिल ने कहा कि तब मुझे पता चला कि  इतने बड़े आदमी के ऊपर भी कितनी पाबंदियां होती हैं। कपिल ने बताया कि जब वह मनमोहन सिंह से मिलने गए तो सर्दियों के दिन थे। मनमोहन सिंह ने कपिल के लिए रेवड़ियां मंगवाईं। कपिल ने बताया कि जैसे ही पूर्व पीएम डॉक्टर साहब ने रेवड़ियों की मुट्ठी भरी, तभी उनकी पत्नी ने उनका हाथ पकड़ लिया और बोलीं, डॉक्टर साहब, नहीं। आपको इजाजत नहीं है।

 

कपिल ने कहा कि मैं सोच में पड़ गया, इस आदमी ने 10 साल देश चलाया। अगर एक साल का भी हिसाब रखो तो एक साल में रेवड़ी, यानि 10 साल में 10 रेवड़ियां तो उनको खाने दो। कपिल ने पूर्व प्रधानमंत्री के साथ अपनी तस्वीरें भी दिखाईं और बोले यह तब की फोटो है जब उनसे रेवड़ी छीन ली गई थीं। वह अपनी मुट्ठी में एक-एक रेवड़ी लिए हैं। इसके बाद कपिल ने कहा कि सच में मनमोहन जी अच्छे इंसान हैं, डॉक्टर साहब के लिए जोरदार तालियां हो जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News