Kaps Cafe Firing: आतंकवादी लाडी ने किया खुलासा, कपिल के कैफे पर क्यों की फायरिंग, कॉमेडी की आड़ में....
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 03:02 PM (IST)

नई दिल्ली: लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे 'कैप्स कैफे' पर हुई फायरिंग ने सबको चौंका दिया था। अब इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा हुआ है, ने कैफे पर गोली चलाने की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर इसका कारण बताया है।
लाडी ने दावा किया है कि कपिल शर्मा शो में निहंग सिखों के पहनावे और व्यवहार को लेकर किए गए एक कॉमेडी एक्ट से सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई थीं। उसके मुताबिक, यह कॉमेडी नहीं बल्कि धर्म का अपमान था, जिसे वह और उसके संगठन ने बर्दाश्त नहीं किया।
क्या है पूरा मामला?
10 जुलाई की रात, कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में स्थित ‘कैप्स कैफे’ पर दो लोगों ने फायरिंग की। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन हमला कैफे को निशाना बनाकर किया गया था। पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद किए हैं और जांच शुरू कर दी है। इस फायरिंग के कुछ ही घंटों बाद हरजीत सिंह लाडी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस हमले की जिम्मेदारी ली। उसने दावा किया कि इस हमले को उसने और बीकेआई के एक अन्य सदस्य तूफान सिंह ने अंजाम दिया।
कॉमेडी या धार्मिक अपमान?
लाडी ने अपनी पोस्ट में कहा कि कपिल शर्मा के शो में एक किरदार ने निहंग सिखों जैसा पारंपरिक पहनावा पहनकर मजाकिया टिप्पणियां की थीं। उसके मुताबिक, इस तरह के कॉमिक एक्ट धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ हैं। उसने लिखा, "कॉमेडी की आड़ में हमारी धार्मिक और आध्यात्मिक पहचान का मजाक उड़ाया गया। हमने इस पर जवाब मांगा, कपिल शर्मा के मैनेजर को कई बार कॉल किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। आखिर कपिल ने अब तक माफी क्यों नहीं मांगी?"
निहंग सिख, सिख धर्म में परंपरागत योद्धा माने जाते हैं, जो नीले रंग की पोशाक, लोहे के हथियार और पारंपरिक मार्शल आर्ट्स के लिए पहचाने जाते हैं। लाडी का आरोप है कि शो में उनकी पहचान को हास्यास्पद ढंग से प्रस्तुत किया गया।
कैफे की प्रतिक्रिया: हम डरने वाले नहीं
फायरिंग की घटना के बाद कैप्स कैफे की ओर से एक आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट जारी की गई। उसमें लिखा गया: "हम इस हिंसक घटना से स्तब्ध हैं, लेकिन आतंकवाद के सामने झुकने वाले नहीं हैं। हम शांति, सहिष्णुता और कानून के शासन में विश्वास करते हैं।" घटना के वक्त कैफे के अंदर स्टाफ मौजूद था, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस ने इसे पूर्व नियोजित हमला करार दिया है।
लाडी कौन है?
हरजीत सिंह लाडी एक खालिस्तानी आतंकी है और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कनाडा की सरकार भी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) को आतंकी संगठन के रूप में चिन्हित कर चुकी है।