'कांतारा' के इस दमदार एक्टर का ट्विटर अकाउंट हुआ सस्पेंड...जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 03:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने अपने नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में ‘कांतारा' के अभिनेता किशोर कुमार के खाते को निलंबित कर दिया है। ‘शी' और ‘द फैमिली मैन' सीजन वन जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुके अभिनेता का ट्विटर पर ‘एक्टरकिशोर' के नाम से खाता है। अगर कोई यूजर अभिनेता का ट्विटर ओपन कर रहा है तो मैसेज लिखा आ रहा, “खाता निलंबित (account suspended) ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने वाले खातों को ट्विटर निलंबित कर देता है।” 

 

इसलिए सस्पेंड हुआ अकाउंट

पिछले साल की हिट कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा' में ईमानदार वन अधिकारी मुरलीधर की भूमिका निभाने वाले किशोर मुखरता और सोशल मीडिया पर अपने विचार शेयर करने के लिए जाने जाते हैं। किशोर ने साईं पल्लवी के विवादास्पद बयान का समर्थन किया था, जिसमें कश्मीरी पंडितों की हत्याओं की तुलना मुसलमानों की हत्याओं से की गई थी।

 

उन्होंने मेडिकल डॉक्टर से कई पुरस्कार विजेता अभिनेत्री पर हमला करने के लिए मीडिया पर सवाल उठाया था और पत्रकारों से पूछा था कि क्या फिल्मी हस्तियों के लिए सामाजिक मुद्दों पर राय रखना अपराध है। सुपरहिट 'कंटारा' में ऋषभ शेट्टी के खिलाफ एक मुख्य प्रतिपक्षी (एक पुलिस अधिकारी) की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने अंधविश्वास के खिलाफ बात की है। किशोर (48) इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी सक्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 43 हजार फालोअर हैं तो वहीं फेसबुक पर उन्हें 66 हजार लोग फॉलो करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News