नमाज पढ़ने के लिए किया मजबूर... गर्लफ्रेंड के परिवार पर धर्म परिवर्तन का लगाया आरोप
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 12:40 AM (IST)
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जबरन धर्म परिवर्तन का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शुभम गोस्वामी नाम के युवक ने आरोप लगाया है कि उसकी गर्लफ्रेंड के परिवार ने उसे जबरन बीफ खिलाकर, उसका नाम बदलकर, और पांच वक्त नमाज़ पढ़ने के लिए मजबूर करके इस्लाम अपनाने का दबाव डाला। युवक का दावा है कि यह सब उनके प्रेम संबंध के उजागर होने के बाद शुरू हुआ।
2022 में मिली दोस्ती, 2023 में बदला नाम ‘अमन खान’
जानकारी के मुताबिक शुभम और युवती की मुलाकात 2022 में हुई थी। मुलाकात का सिलसिला प्रेम में बदल गया, लेकिन जब लड़की के परिवार को रिश्ते के बारे में मालूम हुआ, तो हालात बदल गए। आरोप है कि परिवार ने शुभम का नाम बदलकर ‘अमन खान’ कर दिया और उसे सामूहिक नमाज़ पढ़ने तथा इस्लामी तौर-तरीकों को अपनाने के लिए मजबूर किया। शुभम का कहना है कि उसे बीफ खाने के लिए भी दबाव डाला गया, जबकि वह इससे साफ इनकार करता रहा।
झूठे केस में जेल भेजा गया, बाहर आकर किया खुलासा
शुभम ने दावा किया कि लड़की के परिवार ने उसके खिलाफ एक झूठा छेड़छाड़ का मामला दर्ज करा दिया, जिससे उसे पांच महीने जेल में बिताने पड़े। जेल से बाहर आने के बाद उसने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन शुरुआती कार्रवाई से असंतुष्ट होकर वह मामला लेकर मंत्री विश्वास सारंग के पास पहुंचा।
मंत्री के निर्देश पर दर्ज हुई FIR
मंत्री विश्वास सारंग ने मामले की गंभीरता देखते हुए अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस ने लड़की के परिवार के तीन सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। मंत्री ने बताया कि शुभम ने अपने मूल धर्म में वापस लौटने की इच्छा जताई है और यदि वह चाहता है, तो धार्मिक विधानों के अनुसार उसकी वापसी करवाई जाएगी।
