तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे सो रहे दो बुजुर्गों को रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2024 - 12:46 PM (IST)
नेशनल डेस्क. कानपुर में परमट थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बुजुर्गों की मौत हो गई। यह हादसा ग्वालटोली के पास सुबह पांच बजे हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
हादसे की जानकारी
जानकारी के अनुसार, निर्भय चंद (70) उर्फ सीताराम और शांति देवी (65) ग्वालटोली के पास परमट मंदिर के आसपास भीख मांगते थे और सड़क किनारे सो रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार उनके ऊपर चढ़ गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने दोनों बुजुर्गों की पहचान की और बताया कि वे ग्राम बांध थाना सजेती के निवासी थे। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है। यह घटना बुजुर्गों की सुरक्षा और सड़क पर जागरूकता की आवश्यकता को एक बार फिर से उजागर करती है।