छत्तीसगढ़ के बालोद में दर्दनाक सड़क हादसा, 6 की मौत और 7 घायल

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 01:06 PM (IST)

नेशनल डेस्क. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रविवार रात एक भयंकर सड़क हादसे में चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को इस हादसे की जानकारी दी।

हादसा कैसे हुआ

यह हादसा डौंडी थाना क्षेत्र के चोरहापड़ाव गांव के पास हुआ। एक ट्रक ने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) को जोरदार टक्कर मारी, जिससे यह दुर्घटना घटी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दुर्पत प्रजापति (30), सुमित्रा बाई (50), मनीषा कुम्भकार (35), सगुन बाई (50), ईमला बाई (55) और जिग्नेश (7) की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक और घायलों के बारे में जानकारी

सभी मृतक गुरेदा गांव के निवासी थे और डौंडी गांव में एक नामकरण संस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। हादसे में घायल हुए सात लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

घायलों का इलाज

घायलों को पहले डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया, उसके बाद उन्हें राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें तुरंत इलाज की जरूरत है।

पुलिस की कार्रवाई

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच जारी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News