सड़क किनारे पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक, तीन दोस्तों की मौत, एक की हालत गंभीर

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 04:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क. बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन दोस्तों की मौत हो गई और एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा मान नगर तिराहे के पास हुआ, जब तेज रफ्तार से जा रही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।

पुलिस के अनुसार, बढ़नी भुलईया गांव के रहने वाले सरोज वर्मा (21), दीपक यादव (20), वैदिक कुमार उर्फ बंटी चौहान (19) और महेश चौहान (22) शुक्रवार शाम एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे। दुर्घटना के बाद चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नजदीकी इकौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सरोज व दीपक को मृत घोषित कर दिया। बाकी दो युवकों को बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान बंटी चौहान की भी मौत हो गई। महेश चौहान की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News