केरल : कार में आग लगने से गर्भवती महिला की तड़प तड़प कर मौत, पीछे बैठे 4 लोग सुरक्षित बचे
punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 02:05 PM (IST)

कन्नूर: केरल के कन्नूर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। दरअसल, यहां के जिले के सरकारी अस्पताल के पास बृहस्पतिवार को एक कार में आग लगने से दंपत्ति की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कार में छह लोग सवार थे।
वाहन में आग लगने पर पीछे की सीट पर बैठे चार लोग बाहर निकलने में सफल रहे। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनमें से किसी की जान को कोई खतरा नहीं है। चश्मदीदों के मुताबिक, घटना के वक्त कार सवार लोग जिला अस्पताल जा रहे थे। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे में जान गंवाने वाली महिला गर्भवती थी। दंपति को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन वे असफल रहे।