BJP एक वॉशिंग मशीन जिसमें भ्रष्टाचारी भी बन जाता है सदाचारी: कन्हैया
punjabkesari.in Saturday, Mar 10, 2018 - 05:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार ने मोदी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली।कन्हैया ने कहा कि लोग मुझ पर आरोप लगाते हैं कि मैं 30 साल की उम्र तक पढ़ाई कर रहा हूं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो 35 साल की उम्र में एमए की थी तो मैंने 30 की उम्र में पीएचडी कर क्या गलत किया।
कन्हैया ने एक कार्यक्रम में कहा कि भाजपा एक ऐसी वाशिंग मशीन है जिसमें जो भी दागी नेता जाता है, वह शरीफ बनकर बाहर निकलता है। उन्होंने कहा कि ये लोग व्यक्तिगत आरोप इसलिए लगाते हैं ताकि विरोधियों की आवाज को दबा सकें। कांग्रेस के नेता जब भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर मंत्री बन जाता है तो वह शरीफ बन जाता है, जब वह दूसरी पार्टी में रहता है तो भ्रष्टाचारी रहता है। पूर्व छात्र नेता ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा एक वाशिंग मशीन है इधर से डालिए उधर से सदाचारी नेता बनकर निकलता है।