कमलनाथ का भाजपा पर हमला

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 09:40 AM (IST)

नेशनल डेस्कः पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने नरेंद्र मोदी सरकार को इतिहास की सबसे बड़ी किसान विरोधी सरकार बताते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री किसानों के बारे में कुछ नहीं बोले। प्रधानमंत्री मोदी के कल लोकसभा में दिए संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों और बेरोजगारों के बारे में कुछ नहीं कहा।

वर्तमान परिस्थितियों में हर वर्ग जिन परेशानियों से गुजर रहा है, उस पर कुछ नहीं कहा। प्रधानमंत्री ने वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) लाने का आरोप भी कांग्रेस पर मढ़ दिया, उनके अनुसार सब दोष कांग्रेस का ही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार इतिहास की सबसे बड़ी किसान विरोधी सरकार है और भाजपा का नेतृत्व भी किसान विरोधी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News