कमल हासन 7 नवंबर को अपने जन्मदिन पर नए 'राजनीतिक पार्टी' का करेंगे एेलान
punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2017 - 05:59 PM (IST)

नई दिल्लीः तमिल फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन अपने जन्मदिन को नए राजनीतिक दल के बारे में घोषणा करेंगे। 7 नवंबर को उनका जन्म दिन है। बता दें, उनके राजनीति में आने के लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे। अब उन सुगबुगाहटों पर विराम लग गया है, क्योंकि कमल हासन खुद नया राजनीतिक दल बनाने की को घोषणा कर दी है।
21 सितंबर को दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले थे। अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो आप में शामिल हो सकते हैं लेकिन मुलाकात के बाद दोनों खेमों से कोई खबर नहीं आई। एेसे में उनके किसी राजनीतिक दल में शामिल होने के कयासों पर विराम लग गया।
हालांकि केजरीवाल से मुलाकात के बाद कमल हासन ने कहा था कि उनके पिता भी राजनीति से जुड़े रहे हैं। केजरीवाल की तारीफ करते हुए हासन ने कहा था कि करप्शन से लड़ने को लेकर आप नेता की राष्ट्रीय स्तर पर छवि है।
कमल हासन ने पिछले दिनों कहा था कि वह अपनी पार्टी बनाने पर चर्चा कर रहे हैं। हालांकि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कमल बीजेपी का दामन थाम सकते हैं लेकिन उनके एक बयान से बीजेपी खेम में जाने की चर्चाओं पर विराम लग गया। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि दूसरी पार्टी उन्हें ऐसा मंच नहीं दे सकती, जो उनके लक्ष्यों से मेल खाए।
इसके बाद सुपरस्टर रजनीकांत ने राजनीति पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा था, ‘राजनीति करने के लिए सिर्फ शोहरत और पैसे की जरूरत नहीं होती। अगर आपको राजनीति में सफल होना है तो सिर्फ नाम, शोहरत और पैसा ही काफी नहीं होता है। इसके लिए कुछ और ही जरूरी है।
जानकारों की मानें तो भी से कमल हासन के दक्षिण की राजनीति में प्रवेश की नई संभावनाओं को बल मिलने लगा था, जिसके तहत वे अपना राजनीतिक दल बनाकर तमिल की राजनीति में तीसरा विकल्प बनने की पुरजोर कोशिश करेंगे।