कमल हासन की पार्टी का रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के साथ गठबंधन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 01:34 AM (IST)

चेन्नई: अभिनेता से नेता बने कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम ने मंगलवार को घोषणा की कि वह रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे। पार्टी को एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा की सीट दी गई है। राज्य में 18 अप्रैल को 18 विधासनभा सीटों पर उपचुनाव होंगे।

हासन से जब संवाददाताओं ने यह पूछा कि क्या वह भी चुनाव में खड़े होंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपको बताऊंगा। मैंने अभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है।’’ रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एस के थामिझारसन ने कहा कि कमल हासन के नेतृत्व वाली पार्टी एमएनएम के साथ गठबंधन वैकल्पिक राजनीति का विकल्प देगा।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Related News