इस पॉपुलर एक्ट्रेस की मौत की झूठी खबर से मचा हड़कंप, खुद सोशल मीडिया पर दिया करारा जवाब, कहा- 'अभी मैं जिंदा हूं'
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 10:09 AM (IST)

नेशनल डेस्क। साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल की मौत की खबर ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया था। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि एक सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया है। इस खबर के फैलते ही उनके फैंस में बेचैनी छा गई लेकिन अब खुद एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है और बताया है कि वह बिल्कुल सुरक्षित हैं।
काजल ने कहा- 'मैं जिंदा हूं और बिल्कुल ठीक हूं'
अपनी मौत की झूठी खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए काजल अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, "मेरे बारे में कुछ झूठी खबरें फैली हैं कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है और मैं अब इस दुनिया में नहीं हूं। सच कहूं तो ये सुनकर मुझे हंसी आई क्योंकि यह बिल्कुल गलत है।"
उन्होंने आगे कहा, "भगवान की कृपा से मैं बिल्कुल ठीक हूं, सुरक्षित हूं और अच्छा कर रही हूं। आप सभी से अनुरोध है कि ऐसी अफवाहों पर भरोसा न करें और न ही इन्हें फैलाएं। चलिए सच और सकारात्मक चीजों पर ध्यान देते हैं।"
फैंस ने ली राहत की सांस
काजल के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस ने काफी राहत की सांस ली और उनकी लंबी उम्र की कामना की। हाल ही में काजल अग्रवाल अपने पति गौतम किचलु के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाकर लौटी हैं जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं।
जल्द ही 'रामायण' में आएंगी नजर
आपको बता दें कि काजल अग्रवाल सिर्फ साउथ सिनेमा तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई है। उन्हें अजय देवगन के साथ फिल्म 'सिंघम' में उनके किरदार के लिए खूब सराहा गया था। अब वह जल्द ही निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म 'रामायण' में नजर आएंगी जिसमें वह रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार निभाती दिखेंगी।