One More Cancer Death: कैंसर से जूझते हुए इस मशहूर सिंगर ने दुनिया को कहा अलविदा, इतनी कम उम्र में हारी जिंदगी की जंग

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 12:40 PM (IST)

नेशनल डेस्क। साउथ कोरियाई म्यूजिक इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद ख़बर सामने आई है। मशहूर K-Pop सिंगर जेह्युन उर्फ शिम जेह्युन का मात्र 23 साल की कम उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि सिंगर लंबे समय से ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर) नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे हालांकि उनकी इस बीमारी के बारे में ज़्यादातर लोगों को जानकारी नहीं थी।

जेह्युन के निधन की ख़बर उनके करीबी दोस्त और बैंडमेट होजुन (Hojun) ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर दी। इस ख़बर के सामने आते ही जेह्युन के फैंस और करीबी दोस्त गहरे सदमे में हैं। किसी को यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि इतनी छोटी उम्र में यह प्रतिभाशाली कलाकार दुनिया छोड़ कर चला जाएगा। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें साझा कर लगातार भावभीनी श्रद्धांजलि दी जा रही है।

PunjabKesari

दोस्त होजुन ने दी भावुक जानकारी: "आपकी अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाया, पछतावा है"

जेह्युन के करीबी दोस्त होजुन ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी और पोस्ट शेयर करते हुए अपने दुख को व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, "मैंने बहुत देर बाद ये खबर सुनी। मुझे पछतावा है कि आपकी अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाया। कभी-कभी सोचता हूं कि मैं कुछ ठीक कर पाता। आपके जाने से काफी दुखी हूं। पिछले पांच साल में आपने मेरे लिए जो भी किया उसके लिए तहे दिल से शुक्रिया। मुझे यकीन है कि आप जहां भी हैं खुश ही होंगे। आपकी आत्मा को शांति मिले।"

 

यह भी पढ़ें: Baba Venga Warning: आने वाले 3 दिनों में सच हो जाएगी बाबा वेंगा की यह डरावनी भविष्यवाणी, क्या मचेगी तबाही? जानिए खतरनाक संकेत!

 

होजुन ने इस दुखद ख़बर को शेयर करते हुए कैप्शन के साथ जेह्युन और अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें भी साझा कीं। सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं और फैंस इन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

PunjabKesari

फैंस के बीच छाया मातम, 'सबसे युवा और एनर्जेटिक' सिंगर को श्रद्धांजलि

जेह्युन के आकस्मिक निधन से उनके लाखों फैंस में गहरा मातम छा गया है। सोशल मीडिया पर विशेषकर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फैंस लगातार पोस्ट शेयर कर अपने प्रिय सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वे जेह्युन की पुरानी तस्वीरें, वीडियो और उनके गानों के क्लिप साझा कर रहे हैं, और उनके योगदान को याद कर रहे हैं।

PunjabKesari

जेह्युन साल 2020 में लोकप्रिय K-Pop ग्रुप F.able में शामिल हुए थे। वह इस पांच सदस्यीय ग्रुप के सबसे कम उम्र के सदस्य और प्रमुख सिंगरों में से एक थे। इस ग्रुप ने अपने गाने 'बर्न इट अप' (Burn It Up) और 'रन रन रन' (Run Run Run) से काफ़ी लोकप्रियता हासिल की थी। ये गाने आज भी K-Pop प्रेमियों के बीच काफी फेमस हैं। जेह्युन को इंडस्ट्री में उनके युवा जोश और एनर्जेटिक परफॉरमेंस के लिए जाना जाता था और उनका असमय निधन म्यूजिक वर्ल्ड के लिए एक बड़ी क्षति है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News