जस्टिस रमण ने वेंकटेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना, 24 अप्रैल को संभालेंगे देश के CJI का पदभार

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 01:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत के अगले चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए जस्टिस एनवी रमण ने तिरुमला स्थित प्राचीन वेंकटेश्वर मंदिर में रविवार को पूजा अर्चना की। जस्टिस रमण 24 अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगे। वह देश के 48वें प्रधान न्यायाधीश होंगे। मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि जस्टिस रमण रविवार सुबह मंदिर में पहुंचे और वहां करीब एक घंटे तक रहे।

 

जस्टिस रमण भगवान वेंकटेश्वर के अनन्य भक्त हैं। वह अपनी पत्नी शिवमाला के साथ शनिवार को यहां आए थे। पूजा के बाद उन्हें तिरुमला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड के अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी और कार्यकारी अधिकारी केएस जवाहर रेड्डी ने रेशम का वस्त्र, भगवान वेंकटेश्वर का चित्र भेंट किया और प्रसाद दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News