अलगाववादी फिर पहुंंचे संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद् के द्वार, जांच की कर रहे मांग

punjabkesari.in Thursday, Jun 21, 2018 - 03:47 PM (IST)

श्रीनगर : अलगाववादियों ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यू.एन.एच.आर.सी) में अर्जी दाखिल कर एक स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच आयोग गठित करने की मांग की है ताकि कश्मीर में कथित मानवाधिकार हनन के मामलों की विस्तृत जांच की जा सके। सैयद अली शाह गिलानी, मीरवायज उमर फारूक और मोहम्मद यासीन मलिक के संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जे.आर.एल.) की ओर से दायर अर्जी में कथित मानवाधिकार हनन के मामले गिनाते हुए दावा किया गया है कि स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय जांच आयोग गठित करना जरूरी है।


कश्मीर में मानवाधिकार की स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र की हालिया रिपोर्ट का जिक्र करते हुए अलगाववादी नेताओं ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में स्थापित तथ्यों के आधार पर हम इस अपील के साथ आपका रुख कर रहे हैं कि आप अपने अधिकारों का इस्तेमाल कर परिषद के सदस्यों को कश्मीर पर जांच बिठाने में मदद के लिए राजी करें। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त के कार्यालय ने पिछले हफ्ते कश्मीर और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कथित मानवाधिकार हनन पर अपनी पहली रिपोर्ट जारी की और इसकी अंतरराष्ट्रीय जांच कराने की मांग की। इस रिपोर्ट पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इसे ‘झूठा और प्रेरित’ दस्तावेज करार दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News