Delhi Election 2020: हार के बाद बोले जेपी नड्डा- बीजेपी को जनादेश मंजूर, केजरीवाल को बधाई

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2020 - 07:35 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार को स्वीकार करते हुए कहा कि भाजपा रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी। विधानसभा चुनावों में भाजपा को करारी हार मिलने के बाद नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा इस जनादेश को स्वीकारते हुए रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी और प्रदेश के विकास से जुड़े हर मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी। इस विश्वास के साथ कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली का विकास करेगी, मैं अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को बधाई देता हूँ।''


नड्डा ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया,‘‘भाजपा दिल्ली की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करती है। सभी कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में अथक परिश्रम किया और दिन रात चुनाव में लगे रहे है। सभी कार्यकर्ताओं का ह्रदय से अभिनंदन और साधुवाद।''
PunjabKesari
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत पर मंगलवार को अरविंद केजरीवाल को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने दिल्ली की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए केजरीवाल को शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल जी को बधाई। मैं दिल्ली के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।'' आम आदमी पार्टी लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए दिल्ली में सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है।
PunjabKesari
राहुल गांधी ने भी दी अरविंद केजरीवाल को दी बधाई
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारी जीत के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को शुभकामनायें दी है। गांधी ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘दिल्ली विधानसभा चुनावों में विजय के लिये केजरीवाल और आप पार्टी को बधाई।'' विधानसभा चुनावों में आप पार्टी को 62 सीटों के साथ भारी जीत मिलती दिखायी दे रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी को आठ सीटें मिलने की उम्मीद है। कांग्रेस को इन चुनावों में कोई सीट नहीं मिल रही है जबकि उसने 66 सीटों पर चुनाव लड़ा और चार सीटेंं राष्ट्रीय जनता दल को दी थी।
PunjabKesari 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News