पश्चिम बंगाल में जेपी नड्डा की लोगों से अपील, दीदी को आराम दो, बीजेपी को काम दो

punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2023 - 03:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बर्धमान में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का 'जंगलराज' खत्म होने वाला है। यहां कोई सुशासन नहीं है। बंगाल में केंद्र द्वारा कई विकास परियोजनाएं शुरू की गईं। हमने लोगों को चावल और गेहूं बांटे लेकिन टीएमसी कार्यकर्ताओं ने राशन का सामान चुरा लिया। जेपी नड्डा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में दीदी को आराम दो और बीजेपी को काम दो। 

भाजपा ‘‘ममता बनर्जी के जंगलराज'' को खत्म करेगी
भाजपा प्रमुख ने कहा कि, "टीएमसी का मतलब आतंक, माफिया और भ्रष्टाचार है। पश्चिम बंगाल में हर जगह भ्रष्टाचार है। चाहे वह एसएससी भर्ती हो या किसी अन्य प्रकार की भर्ती, नौकरियां बिक रही हैं।" नड्डा ने यह भी कहा कि एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद पश्चिम बंगाल महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में "शीर्ष" पर है। टीएमसी के शासन में राज्य के ‘‘ठहर'' जाने का दावा करते हुए नड्डा ने कहा कि भाजपा ‘‘ममता बनर्जी के जंगलराज'' को खत्म करेगी। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को उस पर पश्चिम बंगाल में पीएम आवास योजना (पीएमएवाई) के कार्यान्वयन में "बड़े पैमाने पर" अनियमितता करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "चूंकि पश्चिम बंगाल में पीएमएवाई का ऑडिट किया जा रहा है, इसलिए बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आई हैं। इससे पता चला है कि जिन लोगों के पास दो-तीन मंजिला इमारतें हैं, उन्हें योजना के तहत घर मिले हैं। पश्चिम बंगाल में यह स्थिति है।" 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News