जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में पुलिस की ज्यादती पर जताया गुस्सा, कहा- ‘दीदी के राज्य में बलात्कारियों की मदद करना सम्मान की बात’

punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 05:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को कोलकाता में प्रशिक्षु चिकित्सक के बलात्कार और हत्या के विरोध में आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की कथित ज्यादती की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार बलात्कारियों और अपराधियों को मदद देने को प्राथमिकता देती है।”

नड्डा ने यह टिप्पणी पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, पानी की बौछारें छोड़ने और आंसू गैस के गोले फेंकने के बाद की। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पत्थर और ईंटें फेंकी और राज्य सचिवालय की ओर जाने वाले रास्ते पर लगे बैरिकेड्स को गिराने की कोशिश की।

नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “कोलकाता से पुलिस की बर्बरता की तस्वीरें उन सभी को गुस्सा दिलाती हैं जो लोकतांत्रिक सिद्धांतों को मानते हैं। दीदी के पश्चिम बंगाल में बलात्कारियों और अपराधियों की मदद करना सम्मान की बात है, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा के लिए आवाज उठाना अपराध माना जाता है।”

 

 

 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News