नमो टी स्टॉल पर जेपी नड्डा ने पी चाय, कोट्टायम से UPA पर बरसे

punjabkesari.in Sunday, Sep 25, 2022 - 05:25 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार से तीन दिवसीय केरल यात्रा पर हैं। केरल के कोट्टय में नड्डा ने मोदी टी स्टॉल पर कार्यकर्ताओं के साथ चाय पी और स्थानीय लोगों से चर्चा की। नड्डा ने केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन का कार्यालय ‘‘भ्रष्टाचार के दायरे से बाहर नहीं है'' और ‘‘सोना घोटाला'' मामले की आंच वहां तक पहुंच गई है।

नड्डा ने वाम सरकार पर ऐसी स्थिति पैदा करने का आरोप लगाया, जहां राज्य ‘‘कर्ज के जाल में फंस जाएगा'' और कहा कि राज्य का कर्ज लगभग दोगुना हो गया है। उन्होंने यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों की एक बैठक को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि केरल में मादक पदार्थों के खतरे के साथ ही अराजकता बढ़ रही है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘अगर मैं भ्रष्टाचार की बात करूं, तो मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) भी भ्रष्टाचार के दायरे से बाहर नहीं है। यह काफी हद तक भ्रष्टाचार की चपेट में है। अगर मैं सोना घोटाले की बात करूं, तो इसकी आंच सीएमओ तक पहुंच गई है।''

नड्डा ने केरल में पार्टी के कई कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर हत्या और हमले का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है। लोकतंत्र में केवल बहस और चर्चा के लिए जगह है। लेकिन, हम देखते हैं कि हमले और हिंसा जारी है और वह भी राज्य प्रायोजित हिंसा।'' उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा का समर्थन करना ही एकमात्र तरीका है।'' उन्होंने केरल की जनता से भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों का समर्थन करने का भी आह्वान किया।

कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, पीएम गरीब कल्याण योजना और पीएम किसान योजना जैसी विभिन्न योजनाएं और कल्याणकारी उपाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए हैं और इससे देश भर के करोड़ों परिवार लाभान्वित हुए हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रधान मंत्री ‘सपने देखने और उन्हें पूरा करने ' पर जोर दे रहे थे, जबकि कई लोग ‘सिर्फ सपने देखते हैं और कभी पूरा नहीं करते।' उन्होंने यह भी कहा कि मोदी ने लगातार 20 वर्षों तक एक राज्य और फिर केंद्र के राजनीतिक प्रमुख के रूप में रहकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News